परिवर्तन : छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) में हुआ बड़ा सुधार
नई दिल्ली : स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर उठाए गए कदमों का असर दिखने लगा है। इसमें बड़ा सुधार छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) में देखने को मिला है, जहां स्कूलों में औसतन 22 छात्रों को पढ़ाने के लिए अब एक शिक्षक है। वर्ष 2012-13 में यह आंकड़ा औसतन 32 था।
हायर सेकेंडरी स्तर पर सुधार सबसे ज्यादा दिखा है, जहां पहले औसतन 40 छात्रों पर एक शिक्षक थे, पर अब 26 छात्रों पर एक शिक्षक है। स्कूलों में इसके साथ छात्रों के सकल नामांकन अनुपात और इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार हुआ है। यह जानकारी यू-डीआइएसई प्लस (एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) की वर्ष 2019-20 की रिपोर्ट से सामने आई है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इस रिपोर्ट को जारी किया।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/blog-post_981.html
Comments
Post a Comment