बिना सूचना सूचना के गायब 12 शिक्षक होंगे बर्खास्त
गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में सूचना दिए बगैर गायब रहने वाले 12 शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी शिक्षकों की ओर से विभाग को सूचना नहीं दी गई। अब विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया है। अगले सप्ताह तक इनके बर्खास्त किए जाने की तैयारी है।
परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान कई शिक्षकों के तैनाती के बाद से ही अनुपस्थित रहने की सूचना अधिकारियों को मिली थी। इसके बाद से विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने का काम खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा था। इनकी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को चिह्नित कर विभाग ने कई दफा स्पष्टीकरण मांगा पर कोई भी शिक्षक सामने नहीं आया। विभाग की ओर से तैयार की गई शिक्षकों की सूची में प्राथमिक विद्यालय बलुघट्टा ब्रह्मपुर की सीमा गौतम, प्रावि पिछौरा गगहा के अजय कुमार, उज्जीखोर सहजनवां की फरहा नाज, महुआपार बड़हलगंज की रंजना यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगा पिपरा खजनी की शिक्षिका प्रियंका दूबे, प्रावि पंगार खजनी की अर्चना, बरईपुर पिपराइच की स्निगधा त्रिपाठी, भटहट ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर की आदर्शी देवी, प्रावि जुमुनिया की गरिमा सिन्हा, ठाकुरपुर नंबर दो की महक चहल तथा अतरौलिया की अर्चना सिंह तथा जंगल कौड़िया प्रथम की शिक्षिका प्रतिभा पांडेय शामिल हैं।
अलग-अलग विकासखंड में तैनात 12 शिक्षक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं। अब विभाग द्वारा इनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीएन सिंह, बीएसए
बर्खास्त होंगे लंबे समय से गायब बेसिक शिक्षक, इन शिक्षकों पर होनी है कार्रवाई
गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक बर्खास्त किए जाएंगे। चिहिनत किए गए बारह शिक्षक पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। विभाग उन्हें दो बार से अधिक नोटिस दे चुका है, लेकिन किसी ने अपना पक्ष नहीं रखा। अनुपस्थित सर्वाधिक चार शिक्षक भटहट ब्लाक के हैं। खजनी के दो, पिपराइच, गगहा, ब्रह्मपुर, सहजनवां, बड़॒हलगंज, जंगल कौड़िया के एक-एक शिक्षक हैं। इनमें से एक 17 तथा तीन दस वर्ष से अनुपस्थित हैं।
इन शिक्षकों पर होनी है कार्रवाई: पूमावि गंगा पिपए खजनी की शिक्षिका प्रियंका टूबे, प्रावि पंगार खजनी की अर्चना कुमारी, प्रावि बरहपुर पिपराइच की स्निगता त्रिपाठी, भटहट ब्लाक के पूमावि भगवानपुर की आदर्शी देवी, प्रावि जुमुनिया की गरिमा सिन्हा, प्रावि ठाकुर न.2 की महक चहल तथा प्रावि अतरौलिया की अर्चना सिंह, प्रावि बलुघट्टा ब्रह्मपुर कौ सीमा गौतम, प्रावि पिछौरा गगहा के अजय कुमार, प्रावि उज्जीखोर सहजनवां की फरहा नाज, प्रावि महुआपार बड़हलगंज की रंजना यादव तथा प्रावि जंगल कौड़िया प्रथम की शिक्षिका प्रतिभा पांडेय | इस संबंध में बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि लंबे समय से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों ने नोटिस के बाद भी अपना पक्ष नहीं रखा है। यह मानते हुए कि अब इन्हें विद्यालयीय शिक्षण के प्रति रुचि नहीं है। उनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/12_27.html
Comments
Post a Comment